रांची, जुलाई 21 -- रांची, संवाददाता। यूको बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के कारोबारी परिणाम घोषित किए। बैंक ने बताया कि कुल कारोबार में वर्ष-दर-वर्ष 13.51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही बैंक के 30 जून 2024 के मुकाबले इस वर्ष जून तिमाही में कारोबार 461408 करोड़ से बढ़कर 5,23,736 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार सकल अग्रिम में वर्ष-दर-वर्ष 16.48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 1,93,253 करोड़ से बढ़कर 2,25,101 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि में 551 करोड़ के मुकाबले 607 करोड़ रहा, इसमें वर्ष-दर-वर्ष 10.16% की वृद्धि दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...