रांची, अप्रैल 14 -- रांची, संवाददाता। यूको बैंक एससी/एसटी व ओबीसी एम्पलाइज काउंसिल झारखंड इकाई की ओर से सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। काउंसिल की ओर से उर्सलाइन कॉन्वेंट, हेसाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अपना घर में विशेष कार्यक्रम हुआ। खाद्य सामग्री, वॉशिंग मशीन व उपहार दिए गए। संचालन नूतन प्रीति एक्का ने किया। यूको बैंक अंचल कार्यालय रांची से मुख्य प्रबंधक पवन भारती, काउंसिल की सभापति अंजलीना ओड़या, अध्यक्ष परमेश्वर जेराई, सचिव दीपेन आनंद टोप्पो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...