बांका, जनवरी 7 -- बांका, निज प्रतिनिधि। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाराहाट में मंगलवार को यूको बैंक का 84 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे बाराहाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने कहा कि यूको आरसेटी की ओर से जिले के महिला और पुरूषों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोडा जा रहा है। यहां उन्हें कृषि व रोजगार से जुडे प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण की सुविधा भी मुहैया कराया जा रहा है। यूको आरसेटी स्वरोजगार से जुडने का एक बेहतर जरिया है। यूको आरसेटी के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यूको आरसेटी जिले के युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोडने के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया...