धनबाद, दिसम्बर 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया स्थित मुक्तिधाम मंदिर में यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन (एटक) कुसुंडा क्षेत्रीय कमेटी के प्रतिनिधियों की एक बैठक सोमवार को बलवीर यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन शिवनारायण भारती ने किया। बैठक में प्रबंधन पर वादाखिलाफी व मजदूरों के समस्याओं के प्रति नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया। साथ ही एटक को मजबूत बनाने व सदस्यता बढ़ाने को लेकर बिशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक के उपरांत गोंडुडीह कोलियरी शाखा का पुनर्गठन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस यूनियन की स्थापना वर्ष 1920 में मजदूरों को हक़ अधिकार दिलाने को लेकर किया गया था। यूनियन के सभी प्रतिनिधियों को अपील किया गया कि मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के निदान के दिशा में उचित कदम उठाये। कहा कि गोंडुडीह कोलियरी के प्रबंधक पर किसी यूनियन को चला...