रामगढ़, मार्च 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन भुरकुंडा शखा की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सचिव सह सीसीएल के सयुंक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य नरेश मंडल ने की। इसमें सर्वसम्मति से यूनियन का 13वां केंद्रीय सम्मेलन 11 जून को भुरकुंडा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि सम्मेलन रिवर साईड स्थित सीसीएल के ऑफिसर्स क्लब प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें झारखंड के सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल से करीब तीन सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर दीवार लेखन, पोस्टर, पर्चा आदि माध्यम का सहारा लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा समिति सदस्य विकास कुमार, शाखा सचिव, लखेंद्र राय के अलावा अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, आलोक पुरखत, अशोक कुमार, मदनमोहन ओझा, जोगेंद्र ठाकुर, व...