रामगढ़, जून 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का 13वां एकदिवसीय केंद्रीय सम्मेलन आगामी 11 जून को भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित ऑफिसर्स क्लब प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें झारखंड राज्य के सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल कंपनी क्षेत्रों से करीब 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसे लेकर यूनियन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को यूनियन के केंद्रीय सचिव नरेश मंडल ने भुरकुंडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय सम्मेलन कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। इसमें मेहनतकश मजदूरों के हक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ क्रमवार आंदोलन की रूपरेखा पर भी गंभीर चर्चा होगी। इस अवसर पर सुरक्षा समिति सदस्य विकास कुमार, भुरकुंडा शाखा सचिव लखेंद्र राय और केंद्रीय सच...