गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्टेट ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को यूके सनराइजर्स ने यानकीज इलेवन को वर्षा से प्रभावित मैच में 8 रन से मात दी। आशुतोष को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यूके सनराइजर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर बनाया। आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए। राहुल ने 32, बॉबी ने 15 और अनुज ने 14 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की तरफ से गेंदबाजी में जेडी को दो विकेट एवं निशांत और आकाश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। यानकीज इलेवन की टीम जब दूसरी पारी में खेलने उतरी तो बारिश आ गई। इसके बाद 16.4 ओवर में 123 रन का लक्ष्य डीएलएस मैथड से मिला। इसके बाद टीम 16...