धनबाद, मई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मेल-जोल बढ़ा कर पहले यूनाइटेड किंगडम (यूके) में नौकरी देने का झांसा दिया, बाद में युवक से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई। मामले की शिकायत भुक्तभोगी गोविंदपुर आसनबनी निवासी इकराम अंसारी ने गुरुवार को साइबर थाना में की। पुलिस को दिए शिकायत में इकराम ने बताया कि यूके में वेयर हाउस एसोसिएट के पद पर नौकरी देने की बात कही गई थी। विभिन्न तरह का शुल्क बता कर रुपए ऐंठ लिए। इसी तरह भूली आजाद नगर निवासी खुर्शीद आलम से टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने की बात कह कर 3.06 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। खुर्शीद ने भी मामले की शिकायत साइबर थाना में की है। बताया कि पांच इंस्टॉलमेंट में रुपए ऐंठे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...