जमशेदपुर, जुलाई 15 -- टाटा ग्रुप और टाटा स्टील के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोमवार को यूके के पोर्ट टैलबोट में प्रस्तावित अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा स्टील यूके के सीईओ राजेश नायर भी उपस्थित थे। चंद्रशेखरन ने पारंपरिक तरीके से फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। यह परियोजना टाटा स्टील के 1.25 बिलियन डॉलर के हरित रूपांतरण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें यूके सरकार की ओर से 500 मिलियन डॉलर का सहयोग प्राप्त हो रहा है। यह यूनिट यूके में अबतक की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक निम्न-कार्बन स्टील निर्माण सुविधा के रूप में विकसित की जाएगी। फर्नेस के 2027 के अंततक संचालन में आने की संभावना है। यह सुविधा पोर्ट टैलबोट में कार्बन उत्सर्जन को लगभग...