रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- सितारगंज, संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर 17.50 लाख रुपये की ठगी किए जाने और युवती को यूके के बजाय तुर्की छोड़ देने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता अमनजहां पुत्री रिजवान अली, निवासी वार्ड संख्या-12 पंडरी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि करनदीप सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, निवासी ग्राम उड़रा तहसील अमरिया, सितारगंज में खटीमा रोड पर 'केडी इमीग्रेशन' के नाम से कार्यालय संचालित करता है और लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। अमनजहां ने बताया कि करनदीप सिंह से उसकी मुलाकात विदेश जाने के सिलसिले में हुई थी। उसने यूके भेजने का आश्वासन देकर कुल 17.50 लाख रुपये ले लिए, लेकिन यूके भेजने के बजाय उसे तुर्की भेज दिया गया। तुर्की भेजे जाने से पहले उसे 11 दिन तक दिल्ली म...