मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- यूके भेजने के झांसा देकर राजस्थान के दो युवकों से नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी निवासी पिता पुत्र ने 18 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी दोनों पीडितों दुबई ले गए और वहां छोड़कर फरार हो गए। मामले में जांच कराने के बाद एसपी सिटी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी असलम खान और नजर मौहम्मद ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मिलकर बताया था कि मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर बझेड़ी निवासी फहीम से मुलाकात हुई थी। उसने बातचीत करने पर बताया कि उसके पिता इकराम लोगों को यूके में नौकरी दिलाने का काम करते है। उसकी बातों में दोनों पीड़ित आ गए। आरोपी फहीम दोनों को अपने गांव बझेडी में ले गया और वहां उसने उनकी मुलाकात अपने पिता इकराम, भाई सुहैल व चाचा वसीम से कराई।...