लखनऊ, सितम्बर 16 -- विकसित यूपी @2047 : प्रवासी यूपी समुदाय लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी डायस्पोरा फोरम के यूके चैप्टर ने ऐलान किया है कि वे यूके के विभिन्न शहरों में विकसित यूपी अभियान के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यूके चैप्टर से अजय सिंह (अध्यक्ष) सहित रितेश जायसवाल, संजीव और संदीप ने यह ऐलान योजना विभाग के साथ आनलाइन बैठक में किया। मंगलवार को यूपी डायस्पोरा फोरम के इंटरनेशनल चैप्टर के सहयोग से विकसित यूपी @2047 अभियान अंतर्गत ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव, नियोजन आलोक कुमार एवं सचिव सेल्वा कुमारी ने की। संचालन यूपीडीएफ अध्यक्ष पंकज जायसवाल द्वारा किया गया। बैठक में दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें यूके, यूएई, नीदरलैंड, अमेरिका और स्वीडन शामिल रहे। वहीं भारत में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना और ...