गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। जिले के नेहरू नगर निवासी छात्र श्रेय कुमार गर्ग का चयन एलएलएम कोर्स के लिए विश्व में प्रतिष्ठित यूके की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुआ है। श्रेय ने ये उपलब्धि पाकर अपने माता-पिता के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है। श्रेय के पिता संजीव कुमार गर्ग अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि श्रेय को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन ने भी प्रवेश की पेशकश की है, परंतु श्रेय कुमार ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को स्वीकृति दी है। श्रेय ने डीपीएसजी से 12वीं और दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया से लॉ में स्नातक किया है। श्रेय पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद के पूर्व कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा के साथ भी काम कर चुके हैं। प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में उनके लेख भी छपे हैं। ...