नई दिल्ली, जून 18 -- यूके की कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार के लिए एक नए मॉडल का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने 'इलेक्ट्रा' नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। यह कदम 'कॉम्बैट' नाम के पहले ट्रेडमार्क के बाद उठाया गया है, जो दर्शाता है कि नॉर्टन अपने अगले लॉन्च से पहले मॉडल के नाम सुरक्षित करने की संभावना रखता है। बता दें कि कंपनी का हेडक्वार्टर सोलिहुल (इंग्लैंड) में है। जबकि इसकी पैरेंट कंपनी TVS मोटर कंपनी है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल जारी नहीं की है कि इलेक्ट्रा नाम किस पर लागू किया जा सकता है, लेकिन फाइलिंग से पता चलता है कि नॉर्टन टीवीएस के ओनरशिप में प्रोडक्ट योजना को आगे बढ़ा रहा है। टीवीएस ने पिछले साल कुछ समय पहले खुलासा किया था कि नॉर्टन अगले 3 सालों में वो 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है।...