नई दिल्ली, मई 4 -- शब्द : 279 ----------- यूके की सांस्कृतिक व खेल राज्यमंत्री लीजा नंदी ने कहा कि उनका देश किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है। भारत यात्रा के दौरान नंदी ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम के भारत के साथ संबंध बहुत पुराने व गहरे हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि वे जानते हैं कि हमले से भारत आहत है। नंदी ने कहा कि जब आपको चोट पहुंचती है तो यूके भी आहत होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ वह भारत के साथ खड़े हैं। नंदी ने अपने भारत दौरे में दोनों देशों के बीच नए सांस्कृतिक सहयोग करार पर हस्ताक्षर की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि रचनात्मक क्षेत्रों जैसे फिल्म, फैशन, टीवी, संगीत व गेमिंग में भारत व यूके उत्कृष्ट हैं। लेकिन इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी से दोनों देश और भी बेहतर हास...