रामपुर, दिसम्बर 4 -- बुधवार को गांव मुड़िया रसूलपुर में दो लोगों पर यूकेलिप्टिस के पेड़ चोरी से काटने में केस दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया रसूलपुर क्षेत्र में नदी के किनारें गाटा संख्या 15/3 रकबा 1.645 हेक्टेयर में खड़े लिप्टिसो के पेड़ों को चोरी से काटे जाने की सूचना पर हल्का लेखपाल दीपक चौहान राजस्व निरीक्षक सोमपाल सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित दोनों को देखकर पेड़ काटने बाले व्यक्ति मय कटान औजार व कुछ लकड़ी के गिलटे ट्रेक्टर ट्राली में लेकर भाग गए। इसी दौरान गाँव के लोग और ग्राम प्रधान पति भी वहां पर आ गए। जिनके द्वारा बताया गया कि यू के लिप्टिस के पेड़ों को गांव मुंडिया रसूलपुर निवासी सिफ़ते हसन व अज्ञात लेबर द्वारा रात्रि पांच बजे से काटा जा रहा था। लेखपाल द्वारा मौके पहुंचकर देखा गया तो,...