बदायूं, जून 6 -- सहसवान। खेत में लगे यूकेलिप्टस के पौधे उखाड़कर नष्ट कर दिए गए। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता के रहने वाले कृष्ण मुरारी का कहना है कि उसने अपने खेत के चारों ओर करीब एक साल पहले यूकेलिप्टस के पौधे लगाए थे। पड़ोस के खेत के लोगों ने उसके खेत में लगे लगभग एक लाख रुपये मूल्य के पौधे काटकर और उखाड़कर नष्ट कर दिए। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने रेवाराम, राम बहादुर, सुखवीर और राज बहादुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...