संभल, मार्च 17 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा में रविवार को यूकेलिप्टिस के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव लटका मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ बहजोई व थाना प्रभारी समेत फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। रविवार को धनारी थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी ग्रामीण पातीराम अपने खेत पर जा रहा था। तभी यूकेलिप्टिस की बगिया में एक पेड़ पर शव लटका दिखाई दिया। शव के पैर जमीन से छू रहे थे। यह देख वह घबरा गया और गांव वालों समेत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार तथा थाना प्रभारी बाबूराम गौतम फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच-पड़ताल...