काशीपुर, दिसम्बर 5 -- काशीपुर। यूकेडी के संस्थापक स्व. दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यह यात्रा 1 दिसंबर को बाजपुर से शुरू हुई थी, जो हरिद्वार में संपन्न होगी। यूकेडी के संस्थापक सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा के काशीपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप चौक पर स्व.भट्ट को श्रद्धांजलि सी गई। इस दौरान यात्रा के संयोजक खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया कि यात्रा बीते 1 दिसंबर को बाजपुर से शुरू की गई थी। इस दौरान यह यात्रा रुद्रपुर, सितारगंज, खटीमा, चंपावत, लोहाघाट, देवीधुरा, मोतिया पाथर, भीमताल, हल्द्वानी, लालकुआं, चखलुआ, कालाढूंगी, बैलपड़ाव, रामनगर होते हुए शुक्रवार को काशीपुर पहुंची है। यहां से यात्रा जसपुर होते हुए हरिद्वार पहुंचकर संपन्न होगी। ...