नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल क्लब सभागार में शनिवार को शहीदों के सपने- कितने पास, कितने दूर विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप सिंह चौहान ने की। इस दौरान कई युवाओं ने यूकेडी की सदस्यता भी ग्रहण की। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि बड़ी शहादतों के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ, लेकिन राज्य के 85 प्रतिशत भूभाग की पीड़ा आज भी समाप्त नहीं हुई है। जनता आज भी जनसुविधाओं को लेकर आंदोलित है। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद राजधानी, मूल निवास, भू-कानून और पलायन जैसे मुद्दे अब तक अनसुलझे हैं। आज स्थिति यह है कि सत्ता पक्ष के विधायक भी जनता की समस्याओं को लेकर अपनी ही सरकार के खि...