पौड़ी, नवम्बर 22 -- गढ़वाल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों पर उत्तराखंड क्रांति दल ने आक्रोश जताया है। शनिवार को यूकेडी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एडीएम से मुलाकात कर जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर रोज जिले में गुलदार की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन वन मंत्री अभी तक एक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है। उन्होंने वन मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सुबोध उनियाल को पद से बर्खास्त करने की मांग भी उठाई। शनिवार को यूकेडी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एडीएम से मुलाकात की। इस दौरान यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी ने कहा कि जिले में कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। आए दिन गुलदार के आतंक से ग्रामीण अपनी जान गंवाने को मजबूर है। कहा कि ह...