रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 23 -- जनपद में बढ़ते वन्यजीव के हमलों के विरोध में उत्तराखंड क्रान्ति दल ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर जिला प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल को चार सूत्रीय मांग पत्र भी भेजा। तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उक्रांद कार्यकर्ता जिला कार्यालय परिसर पहुंचे, जहां पर उक्रांद केन्द्रीय महामंत्री देवेन्द्र चमोली व जिलाध्यक्ष सूरत सिंह झिंक्वाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तथा यहीं पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर उक्रांद केन्द्रीय महामंत्री देवेन्द्र चमोली ने शासन प्रशासन पर पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ते वन्यजीव के हमलों को रोकने में नाकाम साबित होने का आरोप लगाया है। कहा कि द...