रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने खटीमा क्षेत्र में बहुत तेजी से डेमोग्राफिक बदलाव का आरोप लगाते हुए इसे रोकने की मांग की है। एसडीएम तुषार सैनी को सौंपे ज्ञापन में उक्रांद ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बूथों की संख्या बढ़ाने के बाद पूर्व बूथों के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने की मांग भी की। उक्रांद जिलाध्यक्ष राम सिंह धामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि 22 अगस्त को तहसील में हुई सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि 70 खटीमा विधानसभा क्षेत्र में बूथ बढ़ाने हैं। पूर्व में 132 बूथ विधानसभा में थे, जिन्हें बढ़ाकर 150 करने का निर्णय लिया गया है। उक्रांद बूथ की संख्या बढ़ाने से पहले समस्त बूथों के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि तहसील व...