चम्पावत, नवम्बर 19 -- लोहाघाट। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट और खेतीखान आदि कई क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सरकार की नाकामी को जनता के साथ साझा किया। यूकेडी के संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोहाघाट,खेतीखान, पोखरी, कमलेख, पाटी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया। लोगों ने कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की स्वास्थ्य, पानी, शिक्षा, रोजगार, सड़क आदि समस्याओं को रखा। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की परिकल्पना के वक्त यूकेडी ने पहाड़ में खुसहाली की कामना की थी, लेकिन भाजपा और कांग्रेस सरकार ने लोगों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यूकेडी एक बार फिर से लोगों की जनमुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। इस ...