रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 2 -- यूकेडी के संयोजक एवं वरिष्ठ दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर रुद्रप्रयाग पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिवाकर भट्ट अमर रहो के नारे लगाए जबकि मुख्य बाजार में कई लोगों ने अस्थि कलश यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी। यूकेडी द्वारा दिवाकर भट्ट की अस्थि कलश यात्रा को अनेक स्थानों पर ले जाया जा रहा है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। मंगलवार को केंद्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा रुद्रप्रयाग पहुंची। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। यूकेडी के पूर्व केंद्रीय महामंत्री देवेंद्र चमोली ने बताया कि मंगलवार को रात्रि प्रवास के लिए यात्रा गोपेश्वर पहुंचेगी। जबकि बुधवार को यात्रा ऊखीमठ होते हुए टिहरी जनपद के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौ...