देहरादून, नवम्बर 19 -- उत्तराखंड क्रांति दल के नये केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती होंगे। बुधवार का केंद्रीय कार्यालय में हुई शीर्ष नेताओं की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। गुरुवार को कुआंवाला में होने वाले अधिवेशन में नाम की विधिवत घोषणा की जाएगी। यूकेडी के महाधिकवेशन से एक महीने पहले हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया। इसके शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखित किए थे। अक्तूबर महीने में रामनगर में महाधिकवेशन हुआ, लेकिन इसमें अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका। बुधवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में सभी उम्मीदवारों के बीच सहमति बनाई गई। केंद्रीय अध्यक्ष के लिए सुरेंद्र कुकरेती का नाम प्रस्तावित किया गया। शुक्रवार को ...