रुद्रप्रयाग, सितम्बर 6 -- उत्तराखंड क्रान्ति दल जनपद इकाई की बैठक तिलवाड़ा में जिलाध्यक्ष सूरत सिंह झिक्वाण की अध्यक्षता में संपंन हुई, जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान दल के वरिष्ठ नेता व जनपद चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्ची राम उनियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व उनियाल का जीवन उक्रांद के लिए समर्पित रहा। उन्होंने एक शिक्षक रूप में भी अपनी सेवाएं दी। लोगों के बीच प्रोफैसर साहब के नाम से जाने जाते हैं। बैठक में जनपद संगठन को मजबूत करने के साथ ही सक्रिय सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर महामंत्री अजीत भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख विष्णु कांत शुक्ला, डा आशुतोष भंडारी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, सचिव ...