उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तांबाखाणी सुरंग के मुहाने पर जमा कूड़े का शीघ्र निस्तारण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। रविवार को यूकेडी की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता तांबाखाणी सुरंग पहुंचे और यहां नगरपालिका की ओर से डंप किए जा रहे कूड़े का विरोध करते हुए शीघ्र इसके निस्तारण की मांग रखी। यूकेडी नेता किरन रावत ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनता से झूठे वादे कर जनप्रतिनिधियों ने पालिका चुनाव जीता, मगर कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान नहीं कर सके। जिसके चलते आसपास की बस्ती के लोगों को कूड़े की दुर्गंध का सामना तो करना ही पड़ रहा है, साथ ही सुरंग के बाहरी तरफ बह रही पवित्र भागीरथी नदी में कूड़े गिरने से नदी मैली हो रही है...