पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट के निधन पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। एक होटल में कार्यकर्ताओं ने उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पिथौरागढ़ के एक होटल में यूकेडी के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट ने निधन पर शोक सभा हुई। वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर कापडी ने कहा कि राज्य गठन के लिए गठित उक्रांद की पहली कार्यकारणी के उपाध्यक्ष बने और तब से अन्तिम सांस तक प्रदेश की सेवा में तत्पर रहे। उत्तराखण्ड के विकास के लिए उनके पास कई योजनाएं रहती थी,यूकेडी के सत्ता में न आने के चलते वह सपना ही बनकर रह गई। महानगर अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने कहा कि दिवाकर भट्ट का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। फील्ड मार्शल की तरह दिव...