पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- बेरोजगार युवाओं ने यूकेएसएसएससी से परीक्षा कलैंडर जारी करने की मांग उठाई है। अधीनस्थ चयन आयोग को पत्र भेजकर परीक्षाओं का केंद्र जिला मुख्यालय बनाने की मांग उठाई। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामदेव वर्मा ने आयोग को पत्र भेजकर आयोग की परीक्षाओं का केंद्र पिथौरागढ़ बनाने की मांग उठाई है। कहा कि परीक्षा केंद्र दूर होने से बेरोजगार युवक व युवतियों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। वहीं बेरोजगार संगठन के हिमांशु ने कहा कि यूकेएसएसएससी का परीक्षा कलैंडर अभी तक जारी नहीं हुआ है। आगामी परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल, वन आरक्षी, परिवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही की परीक्षा को लेकर आयु सीमा कम कर दी गई है,इससे सामान्य वर्ग के युवाओं को काफी नुकसान हो रहा है। सामान्य वर्ग क...