देहरादून, सितम्बर 22 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की रविवार को हुई परीक्षा के पेपर लीक के मामले में प्रोफेसर समेत चार के खिलाफ नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर रायपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। मुकदमे दर्ज होते ही पेपर साल्व करने में शामिल प्रोफेसर सुमन और परीक्षा में बैठे खालिद की बहन हिना को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं। उधर, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को भी पुलिस ने घेरे में लिया है। परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आते ही रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी बनाई। एसआईटी जांच में सामने आया कि 11 बजे पेपर शुरू हुआ। 11:35 बजे पेपर के तीन पेज के 12 प्रश्न सुमन के व्हाट्सएप नंबर पर पहुंच गए थे। जिन्हें साल्व कर सुमन ने वापस अपने पर...