हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से कराई गई परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल करने वाले मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार से दबोच लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए छोटे गेट को कूदकर बिना चेकिंग के अंदर प्रवेश किया था। बताया गया कि खालिद ने परीक्षा हॉल में पहुंचकर मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचीं और उन्हें शौचालय में जाकर अपनी बहन को भेज दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार शाम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसे देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी ने तीन ही फोटो खींचने की बात स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...