हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। आज होने वाले यूकेएसएसएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जनपद के 64 परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 12 सेक्टरों में बांटकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद सभागार में फोर्स को दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने साफ किया है कि परीक्षा की शुचिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। सभी थाना प्रभारी परीक्षा समाप्त होने तक अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...