अल्मोड़ा, अगस्त 24 -- नगर के छह केंद्रों में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक व मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 की परीक्षा हुई। 76.59 फीसदी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। रविवार को प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग) व मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 की परीक्षा सुबह 11 से एक बजे के बीच संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 1615 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से मात्र 378 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। 1237 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...