हरिद्वार, जून 9 -- श्यामपुर रेंज के जंगलों में अवैध लकड़ी कटान की शिकायतें मिलने के बाद वन प्रभाग की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए यूकलिप्टस से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। ट्रॉली से हरे यूकलिप्टस के करीब 40 नग बरामद किए गए हैं। विभाग ने चालक को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद लकड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर महेश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रभाग की टीम ने गैंडीखाता क्षेत्र में जाल बिछाया और संदिग्ध ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर जांच की। जांच में पता चला कि ट्रॉली में भारी मात्रा में हरे यूकलिप्टस के पेड़ लदे हैं, जिन्हें रसियाबड़ क्षेत्र के कक्ष संख्या 3 से अवैध रूप से काटा गया था।

हिंदी हिन्द...