हल्द्वानी, फरवरी 27 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से आज 28 फरवरी को हल्द्वानी परिसर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह ड्राइव अंतरराष्ट्रीय स्तर की आउटसोर्सिंग कंपनी टास्कअस लिए आयोजित की जा रही है। जो दुनिया भर में फेसबुक,डोरडैश जैसी प्रमुख कंपनियों को कंटेंट मॉडरेशन, ग्राहक अनुभव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑपरेशंस और जोखिम प्रबंधन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें विवि के ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएशन के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जो छात्र पंजीकरण नहीं करा सके हैं वह शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...