नैनीताल, जून 19 -- 10 प्रोफेसर, 3 एसोसिएट प्रोफेसर और 11 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अप्रैल माह में निकाली गई थी भर्ती 15 मई थी आवेदन की अंतिम तिथि हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। विश्वविद्यालय की ओर से अप्रैल 2025 में 10 प्रोफेसर, तीन एसोसिएट प्रोफेसर और 11 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया अब कुलपति की सेवानिवृत्ति प्रक्रिया के कारण ठप हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 अप्रैल को इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई थी। इसके तहत संस्कृत, होटल मैनेजमेंट, आयुर्वेद वोकेशनल स्टडी, भूगोल, इतिहास, कॉमर्स, समाजशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस सहित अन्य विषयों में रिक्त पदों म...