हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) द्वारा संचालित 'उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के तहत यूओयू के संकाय सदस्यों व छात्रों ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक कैंप लगाया। इस दौरान यात्रियों, दुकानदारों को यूओयू द्वारा संचालित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के साथ ही यूजीसी समर्थित दोहरी डिग्री प्रोग्राम की जानकारी दी गई। यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान डॉ. लता जोशी, डॉ. आरुशी हिंवाली शुक्ला, हिमांशु पुनेठा, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...