हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने अब राज्य के हर कोने तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के नेतृत्व में सोमवार को विश्वविद्यालय ने एक महत्वाकांक्षी प्रचार अभियान की शुरुआत की। इसका उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा के लाभों से हर वंचित व्यक्ति को अवगत कराना है। इस मुहिम के तहत विश्वविद्यालय 5 मिनट के सूचनाप्रद वीडियो तैयार कर रहा है, जिनमें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन वीडियो का निर्देशन स्वयं कुलपति कर रहे हैं। इसके साथ ही राज्य के सभी 13 जिलों में प्रचार-प्रसार के लिए 13 टीमें गठित की गई हैं। यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण की शुरुआत रविवार को बसानी गांव से हुई, जिसका उद्घाटन कुलपति ने स्वयं किया। दूसरे चरण का शुभार...