हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर एवं शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विवि की टीम ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विवि के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने उच्च शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन और मिश्रित शिक्षण विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने डिजिटल शिक्षा और मिश्रित शिक्षण पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विवि की ओर से प्रभारी एनईपी प्रो. मंजरी अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार, तीन शोधार्थी और तीन एनएसएस विद्यार्थी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...