हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने 20 वर्षों की प्रगति और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सितार और राग की सुरम्य धुनों से हुई, जिसमें गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय द्वारा उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनटीए) के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी और विवि के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी उपस्थित रहे। प्रो. जोशी ने कहा कि छोटी-छोटी बातें हमें एक अच्छा इंसान बनाती हैं और शोध परियोजनाएं तभी सफल होती हैं जब वे समाज से जुड़ी हों। प्रो. दुर्गेश पंत ने विश्वविद्यालय की 20 वर्षों की यात्रा का वर्णन किया और बताया कि विश्वविद्यालय को बी प्लस प्लस ग्रेड और 12(बी) की मान्यता प्राप्त है। विवि के कुलप...