हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में पूर्व कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। नव नियुक्त कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी समेत शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी ने प्रो. नेगी के कार्यकाल की बेहद सराहना की। उनके स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रो. नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय की उपलब्धियां शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और सहयोग का परिणाम हैं। कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो.सोमेश कुमार, प्रो. पीडी पंत, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. एमएम जोशी, प्रो. जितेंद्र पांडेय, प्रो. डिगर सिंह फर्स्वान, प्रो. राकेश रयाल, प्रो. कमल देवलाल, प्रो. अरविंद भट्ट, प्रो. पीके सहगल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...