हल्द्वानी, जुलाई 9 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) की स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जुलाई से शुरू होगी। यह परीक्षाएं राज्य में 74 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसमें 57664 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार ने बताया कि स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम), स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम) सहित डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का अंतिम पेपर तीन सितंबर को होगा। छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। वहीं विवि की ओर से प्लाइंग टीम भी जायजे के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित छात्रों को कोई परेशानी हो तो छात्र विवि में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...