रुडकी, जून 14 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 11 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होगी। वहीं अध्ययन केंद्रों विश्वविद्यालय ने अधिकांश किताबें जारी कर दी है। छात्र अपनी किताबें अध्ययन केंद्र से ले सकते हैं। श्रीदेव सुमन विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न हो गई है। हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी लगभग संपन्न हो गई है। वहीं अब उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 11 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी। विवि के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी मोहम्मद मंसूर अहमद ने बताया कि परीक्षाओं का अस्थाई कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 12 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी। जिन छात्रों...