नैनीताल, नवम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने हाल के महीनों में अकादमिक सुधार, शोध संवर्धन और डिजिटल विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल की है। इस वर्ष लगभग दो हजार नए प्रवेश बढ़े, जिसे कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी विद्यार्थी-केंद्रित नीतियों, नए पाठ्यक्रमों और डिजिटल सुविधाओं का परिणाम मानते हैं। वर्षों से गोदामों में जमा अध्ययन सामग्री को उपयोगी बनाते हुए विश्वविद्यालय ने राज्यभर में निशुल्क पुस्तक वितरण अभियान चलाया, जो 50 से अधिक स्थानों तक पहुंचा। सैन्य सहयोग को मजबूत करते हुए विश्वविद्यालय ने बंगाल इंजीनियर्स, रूड़की के साथ एमओयू किया है और कुमाऊं रेजिमेंट के साथ समझौता भी प्रस्तावित है। इससे सैनिकों और छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन और आपदा प्रबंधन जैसे विशेष मॉड्यूल का लाभ मिलेगा। हिन्दुस्तान से बातचीत ...