नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- US stock market crash: अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों ने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। पहली तिमाही के दौरान अमेरिका की इकोनॉमी में 0.3% की गिरावट आई। इस वजह से अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में हाहाकार मच गया। वॉल स्ट्रीट पर स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स यानी डाउ जॉन्स और एसएंडपी बुरी तरह पस्त नजर आए। डाउ जॉन्स करीब 800 अंक टूटा तो एसएंडपी 500 की बात करें तो यह 100 अंक से ज्यादा गिर गया। इसी तरह, नैस्डैक भी करीब 500 अंक टूट गया। हालांकि, कुछ ही देर में ये सभी इंडेक्स रिकवर भी हुए लेकिन इंडेक्स लाल ही नजर आए। मतलब ये कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज के किसी भी इंडेक्स ने पॉजिटिव संकेत नहीं दिए।अनुमान के उलट हैं आंकड़े पहली तिमाही में जीडीपी आंकड़े अनुमान के उलट हैं। एक्सपर्ट ने अनुमान 0.4% बढ़ने का लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ड...