नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारतीय मूल की वकील मथुरा श्रीधरन अमेरिका के ओहायो राज्य की सॉलिसिटर जनरल बनी हैं। ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने बीते 31 जुलाई को यह नियुक्ति की। हालांकि, श्रीधरन के खिलाफ नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। सवाल उठाया जा रहा है कि यह पद किसी अमेरिकी को क्यों नहीं दिया गया। श्रीधरन को योस्ट की पसंद बताया जा रहा है, जो ओहायो की 12वीं सॉलिसिटर जनरल बनी हैं। एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए योस्ट ने उन्हें प्रतिभाशाली बताया और कहा कि वे राज्य की अच्छी सेवा करेंगी। यह भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ वार, दोस्ती बढ़ा रहा भारत; साल भर में तेजी से बढ़ा ऊर्जा आयात यह भी पढ़ें- यह क्षेत्र बिकाऊ नहीं है... डोनाल्ड ट्रंप की तेल वाली डील पर बलूच नेता की दो टूक डेव योस्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मथुरा प्रतिभाश...