नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- US Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ की घोषणाओं के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में हाहाकार सा मच गया था। अब एक बार फिर बाजार बाउंसबैक कर रहा है। भारत के बाद अब अमेरिका के शेयर बाजार के सूचकांक में भी बड़ी रिकवरी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स में 1400 अंक या 3% से ज्यादा की तेजी आई तो S&P 500 फ्यूचर्स में 3% से ज्यादा का उछाल आया। वहीं, नैस्डैक-100 फ्यूचर्स में भी 3% की बढ़त दर्ज की गई। शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान एनवीडिया, एप्पल और टेस्ला जैसे शेयरों की भारी डिमांड थी। ये उन शेयरों में शामिल थे, जिनके मूल्य में पिछले दो सत्र से बड़ी गिरावट आ रही थी लेकिन अब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विश्वास बहाल करने के प्रयास के बाद यह रिकवरी मोड में नजर आ रहे हैं...