हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। किसान सुखवंत की आत्महत्या के मामले में आज शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा और निलंबित चार पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज होंगे। काशीपुर में ही एसआईअी सभी से घटना को लेकर पूछताछ करेगी। कुछ दिन के भीतर ही एसआईटी पुलिस मुख्यालय को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। दरअसल 10 जनवरी की रात गौलापार स्थित एक होटल में काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उसने फेसबुक पर लाइव आते हुए 26 प्रॉपर्टी डीलरों और यूएस नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुखवंत की मौत के बाद जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी का नेतृत्व आईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे कर रहे हैं। एसआईटी की टीम शुक्रवार सुबह 11 बजे से काशीपुर में ही यूएस नगर के कप्तान मणिकांत मिश्रा व निलंबित चा...