न्यूयॉर्क, सितम्बर 3 -- भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने यूएस ओपन 2025 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे पहली बार अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुए हैं। इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है। यह सफलता उन्होंने न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ मेंस डबल्स मुकाबले में हासिल की। यूएस ओपन में 14वीं वरीयता प्राप्त युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी ने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। युकी भांबरी और माइकल वीनस ने मिलकर जर्मनी के अनुभवी खिलाड़ियों केविन क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 23 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय-न्यूजीलैंड की जोड़ी ने अपनी सर्विस और नेट गेम पर मजबूत पकड़ बनाए रखी। इस जीत के साथ ही वे टूर्नामें...